चंडीगढ़: आप विधायक अमर अरोड़ा और उनके साथियों ने विधानसभा सत्र को लम्बे समय तक चलाने की मांग करते हुए पंजाब विधान सभा स्पीकर राणा के पी सिंह को ज्ञापन सौंपा। आप विधायक का कहना है कि सरकार के एक साल पूरे होने पर भी अपने वादों पर खरी उतरती नहीं दिख रही है। पंजाब में अभी भी बेरोजगारी, नशा, किसानों की खुदखुशी जैसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमे कोई भी सुधार नहीं किया गया है। विधानसभा सत्र के एक साल में 40 सिटिंग्स होनी चाहिए पर 7 सिटिंग्स में ही सत्र को स्थगित कर दिया जाता है। इन कारणों की वजह से लोगों की आवाज और उनके मुद्दे केंद्र सरकार तक नहीं पहुँच पाते। स्पीकर से निवेदन करते हुए आप विधायक ने कहा कि 20 मार्च से शुरू होने वाले विधान सभा सत्र में 20 सिटिंग्स होने चाहिए जहाँ हर मुद्दे पर गौर किया जाए।