यूँ तो सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के बड़े बड़े दावे करती है इतना ही नहीं परीक्षा के दौरान नकल पर कंट्रोल करने के लिए शिक्षा विभाग भी पूरे प्रयास कर रही है और परीक्षाओं को नकल रहित बनाने में जुटी है वहीं इन सबसे से हट कर टोहाना में परीक्षा के दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला की प्रदेश सरकार के सभी दावे फीके पड़ गए। हुआ यूँ की टोहाना में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आठवीं कक्षा की चल रही परीक्षाओं में प्र्शन पत्र कम आए जिसकी वजह से एक प्र्शन पत्र से चार चार बच्चे परीक्षा देते दिखाई दिए हालांकि एक प्र्शन पत्र से चार बच्चे अपनी परीक्षा दे ये आसान भी नहीं था और उचित भी नहीं, लेकिन परीक्षा पत्रों की कमी के चलते स्कूल ने ऐसा किया ताकि सभी बच्चे अपनी परीक्षा दे सके, जिसमे बच्चों को परीक्षा देने में काफी परेशानी भी हुई।
वहीं स्कूल विद्यार्थियों ने सरकार से मांग की है कि परीक्षा के दौरान आ रही इस समस्या को दूर किया जाए ताकि वो अपनी परीक्षाएं सही से दे सकें।