पंचकूला,14 मार्च। जॉब सिक्योरिटी की मांग को लेकर विधानसभा घेराव करने के लिए प्रदेशभर से आए सैंकड़ो एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने काली पट्टियां बांध कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधानसभा का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पंचकूला- चंडीगढ़ बॉर्डर पर ही रोक दिया। जिसको लेकर पुलिस और लेक्चरर्स में बहस हो गई। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारे मारी गयी जिसमें आधा दर्जन करीब लेक्चरर्स घायल हो गए। लेक्चरर्स का कहना था कि वो लोग पीछे नहीं हटेगें और जॉब सिक्योरिटी लेकर रहेंगे। इसके लिए चाहे उन्हें जान की कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़े।