Saturday , 9 November 2024

लेफिटनेंट जनरल को भाजपा पार्टी राज्यसभा का उम्मीदवार चुना

सेवानिवृत्त लेफिटनेंट जनरल डॉ. डी पी वत्स को राज्यसभा का उम्मीदवार चुने जाने पर तोशाम के लोकनिर्माण विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने डी पी वत्स के राज्यसभा उम्मीदवार चुने जाने पर खुशी जताई। इस मौके पर पहुंचे प्रसिद्ध समाजसेवी व जनरल डीपी वत्स के भतीजे अनिल शर्मा थुराना वाले ने कहा कि जनरल वत्स बहुत ही साफ छवि के साथ सर्व समाज हितैषी हैं और हरियाणा राज्य की तरफ से उनका इकलौता नाम भाजपा पार्टी राज्यसभा की सीट के लिए उनकी जीत सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि जनरल डी पी वत्स को भाजपा द्वारा राज्यसभा का उम्मीदवार चुनना एक ईमानदार सैनिक को सेवानिवृत्ति के बाद भी मान-सम्मान देना है इससे सैनिकों का कद और भी अधिक बढा है।

 

 

 

उपस्थित लोगों ने भाजपा सरकार का धन्यवाद करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर भगवान परशुराम जन सेवा समिति ईकाई तोशाम से सुनील शर्मा, पंच विष्णु दत्त शास्त्री, योगेंद्र शर्मा, दीपचंद भारद्वाज, एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा दरियापुर, विजय, हरिओम शर्मा मंगाली, एडवोकेट जोगेंद्र, डॉ. विरेंद्र कौशिक, देवेंद्र शर्मा, कुलबीर, राजेश शर्मा कुंवारी, सतबीर फ ौजी, शशीकांत शर्मा, नरेश कौशिक, अशोक कौशिक, कृष्ण शर्मा थुराना, नत्थूराम शर्मा, विनय शर्मा, युवा भाजपा नेता शुभम शर्मा आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *