पेक्स कर्मचारी महासंघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष भगवंत शर्मा ने सिरसा में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि सरकार पैक्सों का काम सहकारी बैंकों को देकर किसान और किसानी दोनों को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। सरकार के इस प्रयास को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से जहां पैक्स खत्म हो जाएगी, वहीं पहले से ही संकट झेल रहे किसान के सामने आॢथक संकट और भी गहरा जाएगा। निजी कंपनियों को किसान के शोषण का मौका मिलेगा। सरकार के इसी निर्णय के विरोध में आगामी 15 मार्च को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो 20 मार्च से पंचकूला में धरना दिया जाएगा अगर फिर भी सरकार नहीं मानी तो पैक्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना करेंगे।