फतेहाबाद के भुना शहर में उकलाना रोड पर नगर पालिका की करोड़ों रुपये की जमीन पर निर्मित तीन दुकानों के मालिकाना हक के विवाद के चलते कुछ लोगों ने पंचर की एक दुकान को तोड़ दिया। आरोप है कि दुकान पर कब्जा करने के लिए दुकान तोड़ी गई जिसमे दुकान मालिक का हजारों रूपए का नुकसान हो गया इतना ही नहीं दुकान का कीमती सामान भी आरोपी उठाकर ले गए। पीड़ित दुकानदार का आरोप है की इस सब में नगरपालिका के अधिकारीयों की मिली भगत है। जानकारी के अनुसार दुकानदार श्याम सुंदर कंबोज ने वर्षों से ये जमीन नगर पालिका से किराए पर ली हुई थी जिसका वो प्रतिवर्ष 18 हजार रुपये किराया भी देता था। लेकिन पिछले एक वर्ष से संतोष नामक महिला ने कोर्ट में याचिका दायर करके उपरोक्त तीनों दुकानों पर अपना मालिकाना हक जताया हुआ था जिसके ये सब हुआ और उसकी दुकान तोड़ दी गई। दुकानदार का आरोप है कि नगर पालिका अधिकारियों की नाकामी व लापरवाही के कारण कोर्ट में कोई पैरवी नहीं की गई, जिससे न्यायालय ने उपरोक्त तीनों दुकानों का एकतरफा फैसला कर दिया था।
दुकानदार का आरोप है कि बिना पार्षद हाऊस बैठक के करोड़ों रुपये की जगह पर नगर पालिका सचिव ने लाखों रुपये का गोलमाल करके उपरोक्त महिला के पक्ष में नगर पालिका द्वारा रिहायशी एवं व्यवसायिक नक्शा बनाकर दे दिया। जिस पर सचिव के भी हस्ताक्षर हैं। दुकानदार का मानना है कि उपरोक्त व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए मामला उच्च न्यायालय में नहीं ले जाया गया और तीन करोड़ की दुकानें एक व्यक्ति की झोली में डाल दी गई है।