गर्मियों के दिनों हर किसी को प्यास व्यकुल कर देती है इंसान तो अपनी प्यास बुझाने में सक्षम है लेकिन बेजुबान परिंदे प्यास बुझाने में सक्षम नहीं है उनके लिए भी हम सभी को सांझे सार्थक प्रयास करने अत्यंत जरूरी है ताकि कोई भी परिंदा गर्मियों में प्यास के कारण मरे नहीं। इस दिशा में रेल वार्डन ने ऑपरेशन परिंदा नामक एक अनूठे अभियान की शुरूआत भिवानी रेलवे जंक्शन की जीआरपी चौकी से की। ऑप्रेशन परिंदा के तहत प्रदेश भर के सभी रेलवे स्टेशनों के अलावा जीआरपी, आरपीएफ थानों की छतों पर पानी से भरे सकोरे(मिटटी के बर्तन) रखवाकर इन बेजुबानों की प्यास बुझाई जाएगी। इस मुहीम की शुरुवात अम्बाला रेल मंडल के वार्डन चीफ चेतराम बैनीवाल ने की।