फतेहाबाद सिटी थाना पुलिस ने एक फिजियोथैरेपिस्ट को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग करने के मामले का खुलासा करते हुए थाना एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि ब्लैक मेलिंग के इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को ब्लैकमेलिंग की 70 हजार रुपये की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसएचओ ने बताया कि अन्य तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही हैं।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि सिरसा निवासी फिजियोथैरेपिस्ट कुलदीप को बहला-फुसलाकर फतेहाबाद की एक महिला ने अपने घर बुलाया, उसके साथ मौजूद अन्य साथियों ने कुलदीप की नग्न तस्वीरें खींच ली और उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपये की डिमांड की। पुलिस के अनुसार कुलदीप ने 18000 रुपए इन आरोपियों को मौके पर ही दे दिए और आरोपियों ने कुलदीप के दो मोबाइल भी अपने पास रख लिये। पुलिस के अनुसार शनिवार को शिकायतकर्ता द्वारा आरोपियों को एक लाख रूपय देना तय हुआ, लेकिन मौके पर 70 हजार रुपये ही शिकायतकर्ता आरोपियों को देने पहुंचा। जैसे ही आरोपी सुभाष व उसके साथ मौजूद महिला ने शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपये लिए उसी दौरान पुलिस टीम ने मौके पर छापामार लिया। एसएचओ ने बताया कि मामले में आरोपी सुभाष उसकी साथी महिला को ब्लैकमेलिंग की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और अन्य फरार तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम ने छापेमारी कर रही हैं।