Sunday , 24 November 2024

लोगो के हक का बजट पेश किया होता तो उनके पसीने नहीं छूटते – अभय

नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने  बजट को लेकर निशाना साधते हुए कहा की अगर लोगो के हक का बजट पेश किया होता तो उनके पसीने नहीं छूटते । अभय ने कहा की बार बार वित् मंत्री अपना पसीना पोंछ रहे थे और पानी पि रहे थे जिससे स्पष्ट होता है की विभाग की दी गई किताब को पढ़ रहे थे । अभय ने कहा की शिक्षा , ट्रांसपोर्ट , ग्रामीण विकास योजना समेत कृषि और बिजली पर बजट कम हुआ है ।  अभय ने कहा की जरूरत की चीजों के आगे कठनाई खड़ी की है ये सरकार खुद मान रही है । अभय ने कहा की मुख्यमंत्री कल अभिभाषण पर शेयरों शायरी कर रहे थे और आज भी शेयरों शायरी हो रही थी । अभय ने कहा की सरकार को प्रदेश का पीछा छोड़कर किसी कवी सम्मलेन में जाना चाहिए क्यों ये लोग लोगो को लेकर गंभीर नहीं है ।

 

 

अभय ने कहा की राजस्व घाटा दिखाया गया है जिससे स्पष्ट है की घाटे का सौदा है किसी को कुछ नहीं मिलेगा । अभय ने कहा की ;लोग सरकार से छुटकारा चाहते है ।  अभय ने कहा इनेलो की सरकार में 2004 तक केवल 23 हजार करोड़ तक का कर्ज था । कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कर्ज बढ़कर 70 हजार करोड़ हुआ और बीजेपी की सरकार के शाशन काल में 1 लाख 61 हजार करोड़ कर्ज हो गया । अभय ने कहा की 90 हजार करोड़ का कर्ज बीजेपी ने लिया तो जरूर मगर कोई प्रोजेक्ट नहीं चल रहा है । कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय ारखा है ताकि लोगो को लगे की नया प्रोजेक्ट शुरू हुआ है । उन्होंने कहा की जो प्रदेश सरकार पर कर्ज है उसका एक साल में 14 हजार करोड़ का ब्याज देना पढ़ रहा है । अभय ने कहा की पेंशन कम होने का मतलब है की नौकरियां कम हुई है । नोकरियो की जगह धीयड़ी डारो को रखकर बच्चो का अपमान किया है । वहीं बजट में 100 करोड़ रखने पर अभय ने कहा की एसवाईएल को लेकर सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया है और बजट रखने से कोई फायदा नहीं होगा । उन्होंने कहा की एसवाईएल के मामले को लेकर मंत्रियों में ही विरोधभष नजर आता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *