हरियाणा सरकार के खिलाफ जिले के सभी सरपंचों ने मोर्चा खोलते हुए, भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पंचायतों को आ रही समस्याओं को लेकर अब पंचायतें भी सरकार के खिलाफ होती नजर आ रही है जिसके चलते फतेहाबाद जिले की 256 पंचायतो के सरपंच सरकार की ऑनलाईन योजना के विरोध मे डीसी को ज्ञापन देने लघु सचिवालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि सरकार कमेटियां बनाना जानती है, काम करना नहीं।
फतेहाबाद ब्लाक प्रधान राजेंद्र खिलेरी ने कहा कि ग्राम सचिवालय गांवों में खोले गए हैं, मगर वहां न कम्प्यूटर है और न ही आपरेटर। सरपंचों को काम करने में दिक्कत हो रही है। हर काम अधूरा है। विकास की ग्रांट नहीं आ रही, न ही सीएम अनाऊसमेंट की राशि उन्हें मिली है। उन्होंने कहा कि सरपंच तो जैसे तैसे गुजारा कर लेंगे, मगर पंचायत मेंबर का मानदेय अभी तक नहीं आया है। सरकार 50 तरह की कमेटियां बना चुकी है, मगर धरातल पर काम कुछ नहीं हो रहा।