वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज हरियाणा सरकार का चौथा बजट पेश किया। इस बजट से लोगों को बेहद उम्मीदें थी। वहीं बजट को लेकर कुरुक्षेत्र में लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई। किसी की बजट को लेकर उम्मीदे टूटती नजर आई तो किसी के हाथ निराशा लगी। लोगों ने कहा कि इस बजट से आम आदमी को कोई राहत नहीं मिली है तो किसी ने बजट को फायदेमंद नहीं बताया।
किसी को बजट सिर्फ किसानों को समर्पित बजट लगा और व्यापारी वर्ग उपेक्षित नजर आया।
वहीँ बजट को लेकर कोई संतुष्ट नजर आया और कहा कि बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है चाहे किसान हो, मजदूर हो, कर्मचारी हो, चाहे फिर वो व्यापारी हो।