हरियाणा सरकार का चौथा बजट वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज प्रदेशवासियों के सामने रखा। बजट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही है। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी ने कहा कि लोगों को बजट से पहले ही कोई उम्मीद नही थी लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद थी कि सरकार इस बार भी जनता को बेवकूफ बनाने का काम करेगी। वित्त मंत्री 2022 की बाते करते हैं अब तक किसानों के लिए क्या किया यह जवाब दें।
बजट के बारे में आम लोगों का कहना है कि अंबाला कैथल हाईवे की बात बजट में की जा रही है, लेकिन हाईवे पर काम पहले से ही जारी है। साथ ही 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर किसानों का कहना है कि अभी तक सरकार ने किसानों के लिए कुछ नही किया और उन्हें अब आगे भी उम्मीद नही। वहीं युवाओं का कहना है कि सरकार ने तकनीकी शिक्षा पर बजट बढ़ाया,लेकिन रोजगार पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए था।