रेवाड़ी : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस सुरेन्द्र गुप्ता आज रेवाड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने वकीलों के चैंबर के लिए भवन का शिलान्यास किया। साथ ही जिला अदालत में डे केयर सैंटर का उद्घाटन भी किया। यहां पहुंचने पर जिले के तमाम न्यायधीशों व बार एसोसिएशन द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया।
पत्रकारों से बातचीत में जस्टिस सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जल्द ही वकीलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन तैयार हो जाएगा, जिसके बाद कोर्ट में आने वाले अन्य लोगों को भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों में जल्द ही डे केयर सैंटर खोले जाएंगे। वहीं औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां के श्रमिकों को न्याय के लिए बहार न जाना पड़े, इसे देखते हुए जल्द ही रेवाड़ी में लेबर कोर्ट भी खोला जाएंगे।
मगर कुछ भी हो, इतने भवन आयोजन में न्यायमूर्ति के सामने बाल श्रम की भी जमकर धज्जियां उड़ी, लेकिन शायद किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है।