अपनी मांगों को लेकर 18 दिन से धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्कर ने सरकारी अधिकारीयों द्वारा भेजे गए नोटिस को सरकार की दमनकारी नीति बता अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मशाल जला कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आंगनवाड़ी वर्कर ने अपने हाथों में जलती हुई मशाले लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जलूस निकला।
आंगनवाड़ी वर्कर का कहना है कि सरकार उन्हें नौकरी से सस्पेंड करने की धमकियां दे रही है। उन्हें नोटिस दिए जा रहे। उनका कहना है कि सरकार उन्हें रोकने के लिए दमनकारी नीति अपना रही है पर ये बेटियां सरकार की दमनकारी नीतियों से डरने वाली नहीं है वो इसका विरोध करेंगी।