मन में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो मुश्किल से मुश्किल काम आसान हो जाता है लेकिन मन में हिम्मत और लग्न सच्ची होनी चाहिए ऐसा ही कुछ कर दिखाया फिरोजपुर की रहने वाली दो लड़कियों ने जिनकी सच्ची लगन और कोशिशों का नतीजा है कि वो आज करीब 50 गरीब बच्चों को शिक्षा दे रही है वो भी खुले आसमान के नीचे।
अंकिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक दिन वो अपनी सहेली के साथ पार्क में घूमने के लिए आई तो दो बच्चों ने उनसे भीख मांगीं जिसे देख उनके मन में गरीब बच्चों को शिक्षा देने का विचार आया जिसका नतीजा ये है कि आज वो तक़रीबन 50 बच्चों को पार्क में ही शिक्षा दे रहीं है। वहीं इस दौरन उन्हें बहुत से उतार चढ़ावों का भी सामना करना पड़ा लेकिन आज वो कामयाब हुई हैं और डेढ़ महीने से यहां बच्चों को पढ़ा रही हैं
शिक्षा ले रहे बच्चे भी इस सब से बहुत उत्साहित दिखाई दिए वहीं बच्चों का कहना है कि अगर हमारी शिक्षा यूँ ही चलती रही तो आने वाले दिनों में हमारा भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि जब हम भीख मांगते थे तो हमे शर्म महसूस होती थी जबकि आज हम शिक्षा प्राप्त करने के बाद गर्व महसूस करते है।
शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है जिसके लिए सरकार समय समय पर कानून बना लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करती है बावजूद इसके भी कुछ ऐसे बच्चे है जो शिक्षा से महरूम रह जाते है ऐसे ही बच्चों को शिक्षा देने की ठानी है इन लड़कियों ने जिसका नतीजा है की भीख मांगने वाले बच्चे भी ख़ुशी ख़ुशी शिक्षा ले रहे है।