सिरसा के गॉव बाजेकां में ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल स्कूल के बाहर एक तालाब है जिसकी चार दीवारी न होने के कारण बच्चों के अभिभावकों के लिए ये चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि अभिभावकों ने अनेकों बार इस समस्या के बारे में स्कूल प्रशासन को सूचित किया बावजूद इसके स्कूल प्रशासन ने इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया और अभिभावकों की इस मांग को नजर अंदाज किया जिससे नाराज ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता तब तक वे अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं भेजेंगे।
ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है तालाब के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
वही इस विषय पर जब जिला शिक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वैसे तो दोनों जोहड़ के किनारों पर तार लगवाई है लेकिन अगर
ज़रूरत पड़ी तो दीवार भी करवा देंगे।
फ़िलहाल अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है इसलिए बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं है उनकी मांग है कि जब तक चार दीवारी नहीं बनती तब तक वो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगें और अभिभवकों की ये मांग जायज भी है।