कर्ज में डूबे किसानों के बार बार आत्महत्या की खबरे सुनने में आती रहती है लेकिन इस मामले में अब तक किसी ने विचार नहीं किया की इन सब पर कैसे रोक लगाई जाए। लेकिन इस पर गहनता से विचार किया यशपाल भास्कर नाम के इस शख्स ने जिसने अमृतसर से दिल्ली PM ऑफिस तक साईकिल पर अकेले ही यात्रा शुरू की है जिसका उदेश्य भारत के किसानों को कर्ज मुक्त करना और किसानों द्वारा की जाने वाली आत्महत्या जैसे मामलों पर रोक लगाना है। यशपाल भास्कर ने साईकिल के आगे और पीछे एक बोर्ड लगा रखा है जिस पर कर्जा मुक्ति के पांच सुझाव लिखें है जिन्हे वे PM के समक्ष रखेंगें और उनसे अपील करेंगे की इनपर विचार किया जाए ताकि देश का किसान कर्ज मुक्त हो सके।
यशपाल भास्कर का ये कदम वाकई कबीले तारीफ है लेकिन अब देखना ये होगा की इस पर प्रधानमंत्री की क्या प्रतिक्रिया रहती हैं। क्या उनके इस कदम से देश में हो रही किसानों की आत्महत्या जैसे मामलों में रोक लगेगी।