पानीपत : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी नई परिवहन निति और रोड सेफ्टी बिल का विरोध करते आये है, आज भी पानीपत के सामान्य बस स्टेण्ड पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष जताया और सरकार से मांग की है की जो नई रोड सेफ्टी बिल की नीति लागु की गयी है उससे न केवल सरकारी बल्कि गैर सरकारी चालक भी प्रभावित होगा ,हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ से इसे जल्द समाप्त करने की मांग की ,साथ ही कर्मचारी नेताओ ने पिछले दिनों 5 चालको के निलंबित का भी विरोध जताते हुए उनकी जल्द बहाली की मांग की ,कर्मचारी नेताओ ने रोडवेज जी एम पर वर्कशाप के कचरे को बेचे जाने में भी नियमो की अनदेखी का आरोप लगाया ,जिन्हे रोडवेज जी एम ने सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा की इन लोगो को काम नहीं नारेबाजी भाने लगी है , इनकी मनमर्जी और इन पर कार्यवाही न होने से लगातार पानीपत डिपो घाटे की और बढ़ रहा था, जी एम रामकुमार का कहना डिपो को बचाने और सरकार को हो रहे लगातार घाटे को रोकने के लिए लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही जरुरी है ,साथ ही उन्होंने कहा की खराब पड़े सामान को खुली बोली के टेंडर करवाकर बेचा गया है जिसमे कोई लापरवाही नहीं बरती गयी, वंही कर्मचारी नेताओ ने सरकार से जल्द अपनी मांगो को पूरा करने की मांग करते हुए कहा की अगर सरकार ने उनकी मांगे जल्द नहीं मांगी तो कर्मचारी रोड जाम करेंगे ,साथ ही रोड सेफ्टी बिल का विरोध जताते हुए माननीय राजयपाल के नाम रोडवेज जी एम् माध्यम से ज्ञापन सौंपा और रोड सेफ्टी बिल को लागु न करने की मांग की।