इंद्री : काफी समय से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्कर आगामी 7 मार्च को अपने अपने जिले में जेल भरों आंदोलन करेंगी जिसके लिए बकायदा सभी आंगनवाड़ी वर्कर फार्म भरेंगी वो भी अपनी फोटों और आधारकार्ड की कॉपी के साथ उन्होंने एलान किया की वो अपनी मांगें सरकार से मनवा कर रहेंगी और यदि उनकी मांगें समय रहते नहीं मानी गई तो उनका ये विरोध इसी प्रकार जारी रहेगा।
धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्कर संतोष ने कहा कि सरकार एक तरफ तो ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ इन बेटियों के साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वो इसी तरह डटी रहेंगीं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनकी मांगें पूरी की जाए।