पानीपत : जम्मू कश्मीर आतंक पीड़ितों की सहायता के लिए राशन से भरा एक ट्रक पानीपत से जम्मू भेजा गया। इस मौके पर स्वामी ज्ञानन्द महाराज ने सेवा भाव को सच्ची मानवता बताया और कहा की इसके लिए ये भी आवश्यक ही कि सेवा सही क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान स्वामी ज्ञानन्द महाराज जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की राजनीति में संतो का सहयोग हमेशा रहा है , और आगे भी रहेगा ,स्वामी ज्ञानन्द महाराज ने कहा कि उनका राजनीती में आना नामुनकिन है, इस जन्म में तो राजनीती में वह नहीं आएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि गौ ,गीता और गायत्री का समर्थन करने वाले लोगों के साथ उनका आशीर्वाद हमेशा रहेगा। वहीं इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसकी आस्था हो वो उनसे मिल सकता है फिर चाहे वो अमित शाह हो या राहुल गांधी। स्वामी ज्ञानन्द महाराज ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वार गौ ,गीता, गायत्री को लेकर सरकार ने जो कदम उठाये है वह सरहानीय है ,लेकिन अभी और काम करने की जरुरत है, पिछले दिनों गीता जयंती के बाद विपक्ष द्वारा महंगी गीता खरीदे जाने पर स्वामी ज्ञानन्द महाराज ने कहा यह उनका काम नहीं खरीदने वाले और बेचने वाले जाने, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा जिन्होंने कभी जिंदगी में गीता नहीं पढ़ी उन्हें जरूर गीता पढ़नी चाहिये ताकि उन्हें सद्बुद्धि मिल सके। स्वामी ज्ञानन्द महाराज ने कहा गीता देश का गौरव है।