फतेहाबाद : त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनावों में जीत पर फतेहाबाद जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष वेद फुलां की अगुवाई में जीत का जश्र मनाया। इस ऐतिहासिक जीत पर ताऊ देवीलाल मार्किट स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे और भारत माता जय के गगनभेदी नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष वेद फुलां ने कहा कि त्रिपुरा में इस बार से पहले बीजेपी का कोई वजूद नहीं था, लेकिन मोदी सरकार के पिछले चार साल कार्यकाल में मिली उपलब्धियों के चलते त्रिपुरा की जनता ने इस बार भाजपा के पक्ष में एक तरफा वोटिंग कर विपक्षियों को करारा जवाब दिया है। फुलां ने कहा कि त्रिपुरा में मिली ऐतिहासिक जीत उन विरोधियों के मुंह पर एक तमाचा है जो केंद्र की मोदी सरकार को जुमलों की सरकार कहते थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की शानदार संगठनात्मक शक्ति के चलते त्रिपुरा के लोगों ने इस बार बीजेपी को अपना विकल्प चुना है। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले कई दशकों से त्रिपुरा में माकपा की सरकार से आजिज आ चुके लोगों ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास जताया है। फुलां ने आगे ये भी कहा कि जिस तरह से त्रिपुरा की जनता ने बीजेपी का साथ दिया है, उसी तरह हरियाणा में भी बीजेपी सरकार ही एक बार दोबारा जनता का भरोसा जीतेगी क्योंकि जिस तरह केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी इतिहास रच रही है, उसी प्रकार प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के नेतृत्व में सरकार और संगठन दोनों मिलकर प्रदेश को विकास के नए पथ पर अग्रसर कर रहे हैं।