गोहाना के गांव मोई हुड्डा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजैक्ट स्वछता अभियान को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल की गई, जिसके अंतर्गत गांव में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत गांव में साफ़ सफाई रखने वाले लोगों को सम्मान स्वरूप इनाम भी दिए जाएंगे, जिसमे सबसे पहला इनाम LED है।
इस अभियान की योजना सरपंच जगदीश भारद्वाज ने गांव को स्वच्छ रखने के उदेश्य से की ताकि उनका गांव पूरे देश में अव्वल हो। इस अभियान के तहत गांव में स्वछता रखने वाले 20 परिवारों को चुना जाएगा जिन्हे इनाम दिए जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुवात स्वयं सरपंच और अन्य गणमान्य लोगों ने गांव में झाड़ू लगा कर की।
इससे पहले भी जगदीश भारद्वाज ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए बेटी के जन्म पर प्रोत्साहन स्वरूप एक कार्यक्रम का आयोजन कर चुके हैं।