सिरसा : हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया भारतीय महिला टीम में अपना हुनर दिखाने के बाद अब जिले की बेटियों के लिए एक मिसाल बनने जा रहीं हैं। सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत भारतीय हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया को सिरसा जिले की ब्रांड एंबेस्डर चुना गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सविता पूनिया का नाम फाइनल किया गया है।
भारतीय टीम की गोलकीपर सविता पूनिया को एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के लिए फोर्ब्स इंडिया ने 30 अंडर-30 यंग अचीवर्स पिछले दिनों चुना गया था। जिले के गांव जोधकां में 11 जुलाई 1990 को जन्मी सविता पूनिया इंटरनेशनल मैचों में अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत इस मुकाम तक पहुंची।
सिरसा के डीसी प्रभजोत सिंह ने बताया की सविता पूनिया से बेहतर कैंडिडेट उन्हें कोई नहीं मिला। उन्होंने बताया की सविता ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना सहित जिला प्रशासन की कई योजनाओं को प्रमोट करेंगी।