Sunday , 24 November 2024

एजेंडे की कॉपी फाड़ते हुए बैठक का किया बहिष्कार

फतेहाबाद नगरपरिषद कमेटी की बैठक आज नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल व ईओ अमन ढांडा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वर्ष 2018-19 के  कुल 13 करोड़ 30 लाख 58 हजार 60 रुपये का बजट पास किया गया व कुल 43 एजेंडे पास किए गए। तो वहीं दूसरी तरफ पार्षद वजीर जाखड़ ने अनदेखी, भेदभाव का आरोप लगते हुए जबरदस्त हंगामा किया और एजेंडे की कॉपी फाड़ते हुए बैठक का बहिष्कार कर चले गए।
बैठक में वर्ष 2018-19 के लिए कुल 13 करोड़ 30 लाख 58 हजार 60 रुपये का बजट पास किया गया व कुल 43 एजेंडे पास किए गए तो वहीं पार्षद वजीर जाखड़ ने जबरदस्त हंगामा किया। पार्षद ने अनदेखी, भेदभाव का आरोप लगाते हुए एजेंडे की कॉपी फाड़ दी और बैठक का बहिष्कार कर चले गए। कमेटी का ओपनिंग बेलेंस 3 करोड़ 73 लाख 185 रुपये हैं और विभिन्न मदों से कमेटी को 12 करोड़ 24 लाख 22 हजार रुपये की आमदन होनी है। इस प्रकार कमेटी के पास 15 करोड़ 97 लाख 93 हजार 883 रुपये का कुल आमदन है, इसमें 13 करोड़ 30 लाख 58 हजार 60 रुपये इस वर्ष खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक के एजेंडों में मुख्य रूप से बरसाती पानी की निकासी, बंदरों की समस्या, लाइट व सफाई का मुद्दा छाया रहा बैठक में सफाई कर्मियों की कमी का मुद्दा भी उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *