होली को लेकर बाजार सज चुकें है तरह तरह की पिचकारी और रंगो से बाजार सजेधज्जे दिखाई दे रहे है। बावजूद इसके दुकानदार खुश नहीं है क्योंकि बढ़ती महंगाई और जीएसटी का असर यहाँ पर भी देखने को मिल रहा है। हालाँकि इस बार बिना पानी के रंग गुलाल छिड़कने वाली पिचकारी भी बाजार की रौनक बढ़ा रही है लेकिन इसकी महंगी कीमत के कारण बाजार में खरीददारों की कमी महसूस की जा रही है। दुकानदारों का कहना है, कि महंगाई का असर उनकी बिक्री पर पड़ रहा है, जबकि वो काफी समय से होली पर पिचकारी और रंगों की दुकान लगते है,पर इस बार बिक्री कम है।
एक और जहाँ छोटे दुकानदार बिक्री कम होने से दुखी है, वहीं हॉल सेलर आने वाले दो तीन दिनों में बिक्री जोरों पर होने की बात कह रहे हैं।
वहीं ग्राहक भी महंगाई और कीमतों से परेशान हैं। उनका कहना है,कि इस बार बाजार में होली के रंग खरीदने वालों की कमी है और बाजार में रौनक भी कम है।