यमुनानगर: हरियाणा की जेलों से लगातार मोबाइल मिलने की घटनाओं को सरकार ने गंभीरता से लिया और इसे कंट्रोल करने के लिए अब हरियाणा सरकार प्रदेश के हर जिले में बनी जेलों में 4जी जैमर लगाने जा रही है। हरियाणा के जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार ने बताया कि सूबे की हर जेल में ये जैमर लगाए जाएंगे और हरियाणा सरकार ने इसके लिए 68 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है।
बता दें, कि पिछले दिनों हरियाणा की भौडसी जेल से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, सिम और बैटरी मिली थी, जिसके बाद सरकार ने हर जेल में जैमर लगाने का फैसला लिया है। खैर देखने वाली बात ये है, कि सरकार अपने इस फैसले को कब तक अमली जामा पहनाती है।