Saturday , 5 April 2025

सुभाष बराला पहुंचे, आंगनवाड़ी वर्करो ने हटाया जाम

प्रदेशभर में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाडी वर्कर्स का आंदोलन अब भी जारी है।  वहीं हैल्पर्स यूनियन के बैनर तले टोहाना में आयोजित आम हड़ताल में आगनबाडी वर्कर ने मुख्य चण्डीगड हिसार रोड तिराहा पर एक तरफा जाम लाग दिया।
जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी वर्कर ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को अपनी मांगो सम्बंधित ज्ञापन सौंपना था,लेकिन जब प्रदेशाध्यक्ष ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो इससे गुस्साई आंगनवाड़ी वर्करों ने सड़क पर जाम लग दिया, जिससे यातायात काफी हद तक प्रभावित हुआ। इससे पहले आंगनबाडी वर्कर जिले भर से पुराने उपमण्ड अधिकारी कार्यलय प्रांगण में जमा हुई, जहां लगभग तीन घण्टे तक आमजनसभा की गई। आंगनबाडी वर्कर्स की मांग है, कि सरकार के नुमाइंदे व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष उनका ज्ञापन ले उनकी मांग सुने। युनियन सदस्यों ने अपनी मांगों के सर्मथन में सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
आंगनबाडी वर्कर की चेतावनी के बाद सुभाष बराला जाम स्थल पर पहुंचे और ज्ञापन लिया साथ ही आंगनवाड़ी वर्कर को उनकी मांगो के प्रति आश्वासन भी दिया।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *