रादौर में अपनी मांगों को लेकर त्रिवेणी चौक पर सुबह से जाम लगाए बैठे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंदोलन कर रहे किसानों को मौके से खदेडा । जिसके लिए पुलिस ने प्लास्टिक की गोलियां भी चलाई। जाम लगाए बैठे किसानों से बातचीत करने डीसी रोहताश सिंह खरब प्रसासनिक अधिकारीयों के साथ मौके पर पहुंचे थे। डीसी व एसपी ने किसानों से हाईवे खाली करने को कहा, लेकिन किसानों ने हाईवे खाली नहीं किया। बाद में डीसी यमुनानगर रोहताश सिंह खरब ने मीडिया से बातचीत में बताया किसानों को पहले प्रशासन द्वारा आंदोलन खत्म करने के लिए समझाया गया, लेकिन जब किसान नहीं माने तो उन्होंने जाम लगाए किसानों को हाइवे से हटाने के आदेश दिए। लाठीचार्ज के बाद किसान इधर उधर भागने लगे। भागते हुए किसानों को पुलिस कर्मचारियों ने दौडा दौडाकर पीटा। लाठीचार्ज से बचने के लिए किसान आसपास के खेतों में दौड पडे। डीएसपी अजय राणा व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों को सडक से दूर कर ट्रैफिक को चालू करवाया। देर शाम तक पुलिस कर्मचारी रादौर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने में लगे रहे।