Sunday , 24 November 2024

जमीनी विवाद को लेकर दर्जनभर लोगों ने किया किसान पर किया हमला

 यमुनानगर : दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर किया लाठियों से हमला,दर्शक बन देखते रहे लोग कोई नहीं आया आगे मदद को, मामला एक जमीनी विवाद का है,जमीन के एक टुकड़े को लेकर कुछ व्यक्तियों ने खेत में काम कर रहे किसान को लाठियों से इस कदर पीटा की देख के इंसानियत भी शर्मिंदा हो जाए। जमीन के लिए लोगों में इतनी हैवानित सोच के भी रोंगटे खड़े हो जाते है,विचार आता है क्या कोई एक जमीं के लिए इस कदर गिर सकता है कि किसी की भी जान लेने को अमादा हो जाए।
 मामला हरियाणा के यमुनानगर का है जहां एक विवादित जमीन के लिए अपने खेतों में काम कर रहें एक किसान पर अचानक दर्जनों लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया पर कोई भी उसे बचने नहीं आया तो हिम्मत जुटाते हुए किसान की पत्नी ने चंडी का रूप धारण कर हमलवरों से अपने पति को छुडवया,इतना ही नहीं, दंबगों ने किसान के घर पर भी हमला बोला, और घर में अकेली उसकी जवान बेटी के साथ बदसलूकी करने से भी पीछे नहीं हटे। पीड़ित मदद के लिए चिल्लाते रहें, लेकिन काफी समय तक कोई भी इन्हें बचाने नहीं पहुंचा। लेकिन बाद में  भीड़ ने उन्हें पत्थर मार-मारकर भागने पर मजबूर कर दिया। पूरी वारदात मोबाईल कैमरों में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस  ने 13 नामजद और 25 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर कार्यवाही शुरू कर दी। वही वीडियो के आधार पर पुलिस ने 5 लोगो को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *