एक छोटी सी बच्ची ने बदल दी गांव की तक़दीर ,जब तीसरी कक्षा में पड़ने वाली खुशी ने लिखा पीएम को खत तो पलटी गांव की किस्मत और काफी सालों से कच्ची पड़ी सड़क की जगह जल्द ही बनने जा रही है एक पक्की सड़क। ख़ुशी के पेंसिल से लिखे एक ‘खत’ ने वो कमाल कर दिया जो अभी तक गांव का कोई भी व्यक्ति नहीं कर पाया, पेंसिल से लिखे एक ‘खत’ ने गांव की तकदीर ही बदल दी। फतेहाबाद जिले के गांव रत्ताटिब्बा की तेजासिंह ढाणी की रहने वाली नन्ही सी “खुशी’ ने अपने गांव की कच्ची सड़क को पक्का करने के लिए भारत के पीएम को पेंसिल से लिखकर 17 जनवरी को शिकायत भेजी थी,जिस पर 15 फरवरी को जवाब आया, पीएमओ की और से पीडब्लूडी-बीएंडआर विभाग को सड़क बनाने के आदेश दिए गए, इस ढाणी में 300 की आबादी है और 50 साल से 3 किलोमीटर सड़क कच्ची है, जिससे बच्चों को स्कूल व कंही और आने जाने में काफी परेशानी होती थी।
एसडीओ ने बताया कि ख़ुशी नाम की लड़की ने पीएम को खत लिखा था कि उनके गांव की कच्ची सड़क को पक्का किया जाए,और सड़क को पक्का करने के आदेश मिले है, जिस पर जल्द ही कार्रवाही होगी।
वहीँ गांव की सड़क पक्की किए जाने को लेकर ख़ुशी ने पीएम का धन्यवाद किया।
ख़ुशी के परिजनों ने कहा कि गांव की सड़क लम्बे समय से कच्ची है, आने जाने में काफी परेशानी होती है जिससे देखते हुए ख़ुशी ने पीएम को एक खत लिखा था।
एक नन्ही सी बच्ची के खत ने किया वो काम जो अब तक कोई बड़ा नहीं कर सका।