श्री कृष्ण लाल पंवार ने जीन्द के एकलव्य स्टेडियम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय एक करोड़ी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद लोगों को सम्बोन्धित किया। कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुआ शुभारम्भ ।श्री कृष्ण लाल पंवार ने जीन्द के एकलव्य स्टेडियम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय एक करोड़ी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद लोगों को सम्बोन्धित किया। कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुआ शुभारम्भ ।
परिवहन मंत्री ने उपस्थितजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति बनाई है, इस नीति के तहत खिलाडिय़ों को बड़ी राशि के ईनाम तथा सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही है।
उन्होंने घोषणा की, कि हर जिला मुख्यालय पर इण्डोर खेल स्टेडियम तथा खेल नर्सरी स्थापित करवाई जायेगी ताकि युवा अपनी प्रतिभा निखारकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सके।
उन्होंने हरियाणा प्रदेश की बेटियां भी खेलों में प्रदेश का नाम विश्वपटल पर गौरवान्वित कर रही है। खिलाडिय़ों को राज्य सरकार द्वारा सुविधाएं जुटाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जायेगी। इस एक करोड़ी ईनामी कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हरियाणा तथा ओएनजीसी टीमों के बीच हुआ। जिसमें हरियाणा की टीम ने 42- 28 के बड़े अन्तर से मैच जीतकर एक बार फिर से अपने दमखम का परिचय दिया। पहले दिन महाराष्ट्र व बीएसएफ टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें महाराष्ट्र ने 35- 17 अंकों के बड़े अन्तर से जीत हासिल की।
इस अवसर पर सफीदों के विधायक जसबीर देशवाल, मुख्यमंत्री के निजी सचिव राजेश गोयल, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका तथा खेल विभाग के निदेशक जगदीप सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद ।