गोहाना सब डिपो में कर्मचारियों की गेट मीटिंग को सम्बोधित करने पहुंचे रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र धनखड़
इस दौरान अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि अगर इस हड़ताल में शामिल हो रहे किसी कर्मचारी को सरकार ने प्रताड़ित करने का काम किया तो ये एक दिन की सांकेतिक हड़ताल अनिश्चितकालीन में तबदील कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की कई मांगे लम्बित है जिन पर सरकार ने अभी तक कोई ध्यान नही दिया है। वादा करने के बावजूद सरकार रोडवेज का निजीकरण करने में लगी है। जिसे कर्मचारी किसी भी सूरत में बर्दाशत नही करेंगे। वीरेन्द्र धनखड़ ने बताया कि सरकार चाहती है कि वोल्वो बसों पर सहायक चालक रोडवेज का हो और मुख्य चालक व बस निजी हो ऐसी स्थिति को रोडवेज कर्मचारी नही होने देंगे। सरकार हरियाणा रोडवेज में नई बसें शामिल करें और वोल्वो चलानी है तो वो भी सरकार खरीदे। आगामी 20 फरवरी की हड़ताल में रोडवेज कर्मचारी पूर्ण रूप से चक्का जाम रखेंगे। इस मौके पर दीपक बल्हारा, दिलबाग मलिक, बालकराम, संदीप लठवाल, महताब, देवराज, कृृष्ण, देवेन्द्र हुड्डा, दिनेश, संजय गंगाना, सुरेश नेहरा, प्रवीन मलिक, राहुल, सोनू बुसाना, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।