प्रदेश भर में गोपाल(कृत्रिम गृभधान वर्कर) के अनिश्चितकालीन चल रहे धरनो में से टोहाना में पिछले सात दिनों से चल रहे धरने को समाप्त कर दिया गया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठे वर्करों को स्थाई रूप से नौकरी देने के बारे में बात करने का आश्वासन दिया जिसके बाद वर्करों ने धरना समाप्त कर दिया है।
वंही वर्करों ने भी बराला के आश्वासन पर भरोसा जताते हुए टोहाना में चल रहे धरने को समाप्त किया।
गोपाल(कृत्रिम गृभधान वर्कर) अपनी मांगो को लेकर प्रदेश भर में अलग अलग स्थानों पर धरना दिए हुए है,उसी कड़ी में टोहाना रेस्ट हॉउस के सामने भी धरना चल रहा था, वर्करों की मांग है की उन्हें स्थाई रूप से नौकरी पर लगाया जाये ताकि उनके परिवारों का पालन पोषण भली प्रकार से हो सके। उन्होंने कहा कि वह लम्बे समय से अपनी सेवाएं दे रहे है सरकार उनकी और ध्यान दे।