बीटेक पास होनहार और पुलिस में भर्ती होने की चाह रखने वाला युवक बना अपराधी। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब सीआईए वन की टीम ने यमुनानगर में छह महीने पहले मॉडल टाउन में होटल व्यापारी विकास क्वात्रा के घर पर गोली चलाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, दोनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। मामले में अभी भी दो आरोपी फरार हैं। दीपक उर्फ टीनू जो कि भिवानी के जय हिंद चौक का रहने वाला है और बीटेक पास है पुलिस में भर्ती होना चाहता था,लेकिन आज उस पर पांच हत्याओं, लूट, झपटमारी, हत्या के प्रयास समेत 18 केस दर्ज हैं और इन मामलों में पटियाल जेल में बंद था। वहीं पकड़ा गया दूसरा आरोपी दीपक कटारिया उर्फ़ दीपू पंजाब के जिला मोहाली के गांव भनूड़ का रहने वाला है जिस पर हत्या के चार, हत्या के प्रयास, लूट व डकैती के 11 केस दर्ज हैं और अंबाला जेल में बंद था।
पकडे गए इन दोनों आरोपियों का पता पहले से गिरफ्तार गुरदीप व रविंद्र राणा द्वारा दिए गए बयान के आधार पर चला। जांच में पता चला कि दोनों जेल में हैं। सब इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि विकास क्वात्रा के घर पर बाइक सवार जिन तीन युवकों ने गोली चलाई थी,उनमें दीपक उर्फ टीनू भी था। गुरदीप बाइक पर बैठा था,जबकि टीनू व अंकित भादू ने गोली चलाई थी। मामले में अंकित भादू अभी फरार है। पूछताछ में संपत सिंह का भी नाम सामने आया है। संपत की भी तलाश जारी है।
पकड़े गए दीपक उर्फ टीनू ने मीडिया को अपनी कहानी बताई की कैसे वो बन गया इतना बड़ा क्रिमनिल दरअसल टीनू बीटेक पास है। वह पुलिस में भर्ती होना चाहता था। इसलिए उसने पुलिस विभाग में वायरलेस आपरेटर के लिए आवेदन किया था। वर्ष 2014 में उसकी सलेक्शन भी हो गई थी। टीनू ने बताया कि भर्ती के दौरान ही एक व्यक्ति ने उस पर देसी कट्टा रखने का झूठा केस दर्ज करवा दिया था। सलेक्शन होने पर जब थाने में उसकी वेरिफिकेशन आई तो पुलिस ने देसी कट्टे का केस दिखा दिया। इसलिए उसका पुलिस में भर्ती होने का खवाब अधूरा रह गया। इसलिए सबसे पहले उसने उसी व्यक्ति की हत्या की जिसने उस पर केस दर्ज कराया था। उसे अपने किये पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। तब से अब तक पांच मर्डर कर चुका है।