अंबाला में NCC सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस नियंत्रण खोने की वजह से पलट गई, जिसमें बस के कंडक्टर और 1 बच्ची की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर स्टीरियो का वॉल्यूम बढ़ा रहा था और इतने में एक साईकिल सवार सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस खदान में जाकर पलट गई। इस हादसे में 25 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया स्थिति का ज्याजा लिया।
हादसे का शिकार हुई बस में सवार एक बच्ची ने बताया की ड्राइवर गाने की वॉल्यूम बढ़ा रहा था जिस कारण ये हादसा हुआ।
हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के माता पिता बच्चों की खैर खबर लेने भागे और बच्चों को लगी चोटों को देख खुद को संभाल नहीं पाए। वहीँ इस हादसे से नाराज बच्चों के परिजनों से बात की गई तो उनमे से एक ने बताया कि कितनी बार स्कूल को बस बदलने और बसों की संख्या को बढ़ाने की बात की गई है लेकिन कुछ नहीं हुआ।
वहीं जब इस बारे में डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 25 के करीब बच्चे अस्पताल लाए गए हैं। जिन्हे मामूली चोटें आई है उनका इलाज किया जा रहा है और जिन बच्चों को फैक्चर आया है उन्हें एक्सरे के लिए भेजा गया है ,जिसके बाद उनका भी इलाज शुरू हो जाएगा।
हादसे में घायल हुए बच्चों के चेहरे डरे और सहमे लग रहे थे क्योंकि अभी अभी उन्होंने इतने बड़े हादसे का सामना जो किया था। घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है।