शादियों में अक्सर घरेलू या अन्य सामान कार, बाइक आदि तो लेते देते देखा होगा लेकिन यदि कोई ये कहे कि दहेज में लंगूर मिला है तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे। लेकिन यह बिल्कुल सच है तथा दहेज में जिस काम के लिए इस लंगूर को दिया गया है उसने अब अपना काम करना शुरू कर दिया है।
संजय ने बताया कि जब उसकी शादी की बात चल रही थी तो बंदरों के आंतक के बारे में जब चर्चा चली तो ऑफर आया कि क्यूं न दहेज में एक लंगूर दे दें। इस पर सहमति बनने पर दहेज में लंगूर मिला है।
संजय पूनिया ने बताया कि ये लंगूर तीन दिनों से खेतों की रखवाली कर रहा है। उसके बाद से यहां कोई बंदर नजर नहीं आया। उसने बताया कि यह लंगूर बैंगन खाने का बड़ा शौकीन है। इसके अलावा उसे जो भी दे देते हैं उसे बड़े ही चाव से खा लेता है।