जींद में होने वाली अमित शाह की हुंकार रैली में शामिल होने के लिये इन्द्री की अनाज मंड़ी में मोटरसाईकलों का जमावड़ा इकट्ठा हुआ जिसे मंत्री कर्णदेव कांबोज ने रवाना किया। मंत्री कर्णदेव कांबोज स्वंय भी एक नई मोटरसाईकिल पर हैल्मेट पहन कर पार्टी का झंड़ा लगाकर काफिले के आगे आगे चल रहे थे। इस मौके पर सैंकडों की संख्या में मोटरसाईकिल सवार मौजूद रहे। पत्रकारों के साथ बातचीत में कांबोज ने कहा कि जींद में होने जा रही हुंकार रैली को लेकर हल्के के लोगों में जोश का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इन्द्री हल्के के लिये दिये गये टारगेट से भी ज्यादा मोटरसाईकिल इस रैली में जायेगी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि, इस रैली को लेकर युवाओं में विशेष जोश है ओर उन्हें पूरी उम्मीद है,कि इस रैली के माध्यम से अध्यक्ष अमित शाह युवाओं को प्रेरित करेगें। उन्होंने कहा कि 2019 में लोक सभा व कई राज्यों के चुनाव होने जा रहे है,उस लिहाज से भी इस रैली का विशेष महत्व है। इनैलों पार्टी द्वारा रैली का विरोध करने के बारे में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि इनैलों का कोई जनाधार शेष बचा नहीं है। वे बेवजह ही विरोध कर रहे है और गल्त ब्यानबाजी कर गुमराह करने का काम कर रहे है।