15 फरवरी को जीन्द में होने वाली अमित शाह की रैली को लेकर जाट अरक्षण संघर्ष समिति द्वारा रोकने के एलान के सामने सरकार झुकती नज़र आ रही हैं। इस एलान के बाद सरकार तथा जाट आरक्षण समिति के बीच जो बातचीत हुई थी,उसी को लेकर जाट समुदाय पर दर्ज मुकदमें वापिस लिये जा रहे है। आज सदर थाना व शहर थाना में दर्ज तीन मुकदमों को वापिस लेने सम्बधित आदेश थानों में पहुँच चुके है। इन मुकदमों में जाट आरक्षण संघर्ष द्वारा लगाये गये जाम व सरकारी सम्पति का नुक्सान करने के सैकडों लोगों पर मामले दर्ज किये गये थे,जिन्हें आज वापिस लेने के आदेश आ चुके है। इस बात की पुष्टि थाना सदर प्रभारी ने भी कर दी है।