Saturday , 5 April 2025

शाहरूख खान ने की दिलीप कुमार से मुलाकात

मुंबई, 13 फरवरी : सुपरस्टार शाहरूख खान ने हिन्दी सिने जगत के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। शाहरूख खान पिछली बार दिलीप कुमार के यहां तब गये थे जब ‘‘ट्रेजेडी किंग’’ को पिछले साल अगस्त में उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी। पिछले साल अगस्त में निर्जलीकरण और मूत्राशय नलिका में संक्रमण की वजह से दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार के एक पारिवारिक मित्र फैजल फारूखी ने अभिनेता के अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने शाहरूख खान के साथ 95 वर्षीय अभिनेता की एक तस्वीर लगायी है।
तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘‘मैं शाहरूख खान शुक्रवार को साब से मिलने के लिए आया था।’’

इससे पहले दिलीप कुमार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुये फारूकी ने कहा कि वह ठीक हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘साब बेहतर हैं।’’

 

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/963077727149535234

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *