जींद में होने वाली अमित शाह की रैली को लेकर सभी पार्टियां कब से ब्यान बाजी करती आ रही है ,अब जब रैली को कुछ दिन ही बाकि रह गए है तो इस रैली को लेकर विपक्षी पार्टियां अब भी अपने अपने ब्यान दे रहीं है। अमित शाह के दौरे को लेकर विपक्षी पार्टियों के रूख पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी चुपी तोड़ते हुए इसे औछी हरकत करार करते हुए कहा कि इससे ओछी हरकत कोई नहीं हो सकती, कि एक पार्टी किसी दूसरी पार्टी के कार्यक्रम को सहन न कर सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में व्यवस्थाएं बनी हुई हैं , अपनी बात कहने के लिए प्रजातांत्रिक तरीका सबका है। प्रजातांत्रिक तरीके से लोगों को अपनी बात कहनी चाहिए। किसी भी पार्टी को किसी दूसरी पार्टी के कार्यक्रम में बाधा नहीं डालनी चाहिए। मुख्यमत्री सोनीपत में आज कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहाँ उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमित शाह की रैली को लेकर बात की। सोनीपत पहुंचे मुख्यमंत्री ने कार्य का जायजा लिया और 31 मार्च तक केएमपी के निर्माण की संभावना जताई।