चंडीगढ,10फरवरी। हरियाणा में सत्तारूढ भाजपा की आगामी 15 फरवरी को पार्टी के राष्ट््ीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत एक लाख मोटर साईकिलों की रैली से करने की योजना जाट संगठन की रोकने की चेतावनी से कठिनाई में पड गई है और राज्य सरकार रैली की राह आसान बनाने में जुटी हुई है।
मोटरसाईकिल रैली की राह रोकने की अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के नेता यशपाल मलिक ने घोषणा की है। जाट आरक्षण न मिलने से खफा मलिक ने कहा है कि उनका संगठन टै््क्टर-ट््ाले ले जाकर मोटरसाईकिल रैली की राह रोकेगा। राज्य सरकार वर्ष 2016 के जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई अप्रत्याशित हिंसा से पहले ही सहमी हुई है। अब रैली को रोकने की जाट आरक्षण आंदोलन का नेतृृत्व कर रहे संगठन की चेतावनी ने फिर कानून-व्यवस्था को लेकर आशंका पैदा कर दी है। ऐहतियाती बन्दोबस्त करने में जुटी हरियाणा सरकार ने मोटरसाईकिल रैली को सफल बनाने के लिए केन्द्र सरकार से 150 कम्पनी अर्द्ध सैनिक बलों की मांग की है। इनमें से केन्द्र ने 60 कम्पनी भेजना तय किया है। लेकिन हरियाणा सरकार का अपनी मांग पूरी करने पर जोर है। इस सिलसिले में शनिवार को केन्द्रीय गृृहमंत्रालय में फिर बैठक हुई। हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद पहले से दिल्ली में मौजूद थे और केन्द्रीय बलों की हरियाणा की मांग पूरा कराने के लिए प्रयासरत है।
मोटरसाईकिल रैली को सफल बनाने के लिए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू रविवार को फरीदाबाद में जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे। हरियाणा के मुख्य विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल के नेता व नेता प्रतिपक्ष चैधरी अभय सिंह चैटाला ने ऐलान किया है कि यदि अमित शाह सडक मार्ग से हरियाणा आए तो काले झंडे दिखाकर उनका स्वागत किया जायेगा और यदि हैलीकाॅप्टर से आये तो काले गुब्बारों से उनकी आगवानी की जायेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के फेसले के अनुसार सतलुज-यमुना सम्पर्क नहर का निर्माण न करके हरियाणा के हितों के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हरियाणा सरकार को लगता है कि मोटर साईकिल रैली से कानून-व्यवस्था की समस्या खडी होगी तो अमित शाह से रैली रद््द करने का अनुरोध करना चाहिए।
इस बीच हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि जाट नेताओं से वार्ता चल रही है और उम्मीद है कि वे मोटरसाईकिल रैली का विरोध नहीं करेंगे। बराला ने इंडियन नेशनल लोकदल से भी टकराव की राजनीति छोडने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शाह की मोटरसाईकिल रैली निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जायेगी।