अमृतसर 10 फरवरी : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अमृतसर में लाहौर की तर्ज़ पर फ़ूड स्ट्रीट बनेगी। जहाँ पर स्वादिष्ट भोजन का आनंद विश्व भर से आने वाले सैलानी ले सकेंगे । पंजाब फ़ूड फेस्टिवल का उद्घाटन करते समय मुख्यमंत्री ने जैसे ही यह घोषणा की कि स्थानीय सरकार मंत्री नवजोत सिद्ध ने भरोसा दिया कि अगले 6 माह में यह फ़ूड स्ट्रीट शहर के टाउन हॉल में बना दी जाएगी ।
मुख्यमंत्री में कहा की गुरु नगरी में इस समय लाखो सैलानी आते हैं और यदि इनके लिए पंजाब के लजीज खाने एक ही जगह मिलने लगे तो यह सोने पे सुहागा वाली बात होगी। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि उनकी सरकार प्रसिद्ध कलाकार और निर्माता दीपा शाही द्वारा किला गोबिंदगढ़ में कराए जा रहे ऐतिहासिक काम का पूरा साथ देगी ।
उन्होंने ने कहा की दीपा द्वारा 18वीं सदी के इस किले को संभालने और उस समय की विरासत को जनता के रुबरु करने के लिए किया जा रहा काम सलाहने योग्य है और इस काममें सरकार उनके साथ है ।