चंडीगढ,10फरवरी। पंजाब के मौर मंडी में पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान हुए कार बम विस्फोट मामले की जांच अब हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा की ओर मुड गई है। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में निकाली गई रैली में हुए इस विस्फोट में सात लोग मारे गए थे और करीब आठ लोग घायल हो गए थे। इस मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से भी पूछताछ की जा सकती है।
पुलिस ने इस विस्फोट के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन हाल में इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने चार गवाहों के बयान तलवण्डी साबो की अदालत में दर्ज करवाए थे। इन बयानों में गवाहों ने कहा था कि विस्फोट के लिए इस्तेमाल कार डेरा सच्चा सौदा परिसर में स्थित वर्कशाॅप में तैयार की गई थी। अब पुलिस ने इन बयानों के आधार पर वर्कशाॅप के इंचार्ज गुरतेज सिंह काला और मानसा के अमरीक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहली बार इस मुकदमे में इन दो अभियुक्तों को नामजद किया गया है।
पुलिस को इस मामले में हरियाणा के गुहला चीका निवासी एक अन्य व्यक्ति की भी तलाश है। पुलिस अब गुरतेज सिंह काला व अमरीक सिंह की गिरफ््तारी के लिए पंजाब व हरियाणा में छापे डाल रही है। इनके लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस जांच में पता चला था कि कार के लिए बैटरी सिरसा से खरीदी गई। मोबाइल काॅल भी सिरसा से सम्बन्धित पाये गये है। पुलिस ने उस दुकान पर पूछताछ की जहां से बैटरी खरीदी गई। अब अमरीक सिंह व गुरतेज सिंह की गिरफ््तारी से पता चलेगा कि विस्फोट का सरगना कौन रहा है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह,उनकी दत्तक पुत्री हनीप्रीत व डेरा प्रबन्ध प्रमुख विपासना से भी पूछताछ की जा सकती है।