15 फ़रवरी को जींद में होने जा भाजपा की युवा हुंकार रैली को लेकर जहाँ कई विरोधी दल के नेता अमित शाह के आगमन पर विरोध करने का एलान कर चुके है,तो वही भाजपा के नेता इस रैली को सफल बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रहे है,सिरसा में सरकार में हरियाणा अनुसूचित जाति की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने बाइक रैली निकलकर इस रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
कार्यक्रम से पहले सुनीता दुग्गल मीडिया से मुखातिब हुई, दुग्गल ने कहा कि जींद में होने वाली युवा हुंकार रैली में सिरसा जिला के ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे इसका आह्वान करने पहुंची। इस रैली को लेकर सरकार द्वारा 150 सुरक्षाबलों की टुकड़ियां मंगाए जाने के सवाल के जवाब में सुनीता दुगाल ने कहा इस रैली में लोग मोटर साइकिल से पहुंचेंगे इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनज़र सुरक्षा लगाई जा रही है,उन्होंने कहा कि बाइक रैली के दौरान आम नागरिक को किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए सुरक्षा लगाई गयी.विपक्ष द्वारा रैली का विरोध किये जाने पर सुनीता दुग्गल ने कहा की विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो ऐसे कर रही है।