सिरसा : 25 अगस्त को डेरा प्रमुख राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सिरसा में हुई हिंसा के मामले में आरोपियों की गिरफतारी के लिए सिरसा पुलिस ने अपनी कार्रवाई को ओर तेज कर दिया है। पुलिस ने सिरसा हिंसा फैलाने या भडकाने के आरोप में डेरा के 17 लोगों की एक लिस्ट तैयार की है जिसमें डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डॉ आद्धित्य इसां भी शामिल है। आद्धित्य के अलावा डॉ पी आर नेन, गोलु मासी, विक्रम इंसां की गिरफतारी के वारंट भी जारी कर दिए है और जल्द ही इनकी गिरफतारी की जाएगी।
सिरसा सदर थाना प्रभारी विनोद काजला ने बताया कि सिरसा में हिंसा फैलाने व भडकाने के आरोप में डेरा सच्चा सौदा के 17 लोग शामिल है। उन्होंने कहा,कि सभी आरोपियों की गिरफतारी के लिए सिरसा जिले के अनेक थानों की पुलिस भरसक प्रयास कर रही है और जल्द ही इन्हें गिरफतार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।