मोगा : पंजाब के मोगा में दो रिश्वत खोरी के दो मामले सामने आए है। पहला मामला में विजिलेंस टीम ने बीस हजार की रिश्वत लेते सरकारी आईटीआई में सुपरिटेंडेंट को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी सुपरिटेंडेंट जसवीर सिंह ने पेपर दिलवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने पूरी प्लानिंग के साथ आरोपी को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
मोगा में एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी साफ तौर से रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है। इससे पहले भी मोगा पुलिस के रिश्वत लेते हुए कई मामले सामने आया है। लेकिन बावजूद इसके एक बार फिर मोगा पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है।