भारत के बाद अब पाकिस्तान में भी फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध हो रहा है। करीब दो हफ्ते पहले सेंसर की मंजूरी के बाद पाकिस्तान में फिल्म रिलीज की गई थी। फिल्म में मुसलमानों की गलत छवि दिखाने के लिए लाहौर हाई कोर्ट में फिल्म पर बैन लगाने के लिए याचिका दायर की गई है, जिसके बाद पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड को एक बार फिर से फिल्म का रिव्यू करने को कहा गया है।
पंजाब सेंसर बोर्ड फिल्म को फिर से रिव्यू करेगी और इसके लिए पूरे बोर्ड को मीटिंग के लिए बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ‘हालांकि पंजाब सेंसर बोर्ड की तरफ से लिखित ऑर्डर नहीं मिला है, लेकिन यह बात तब सामने आई जब सदस्यों को फुल बोर्ड मीटिंग के लिए लेटर मिला। पद्मावत को रिव्यू करने के लिए फुल बोर्ड मीटिंग बुलाई गई है. फिल्मों के सीन और डायलॉग देखने के बाद फिल्म के बैन पर फैसला लिया जाएगा.’