मुंबई : उपनगरीय गोरेगांव में कपड़ा मिल में भीषण आग लग गई। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर पांच घंटे में काबू पाया जा सका। वृहन्मुंबई नगर निगम आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि ओबेरॉय मॉल के नजदीक इटैलियन इंडस्ट्रियल एस्टेट में तीन मंजिला इमारत के भूतल में आग लग गई।
अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष को सात बजकर 19 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब रहे। आग लगने का कारण अभी मालूम नहीं हो पाया।
इससे पहले 19 जनवरी को लोअर परेल में टोडी मिल कंपाउंड में नवरंग स्टुडियो में बड़े पैमाने पर आग लग गई थी। इससे पहले, आठ जनवरी को सत्र अदालत की इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी।