चंडीगढ,7फरवरी। भारत सरकार की सडक सुरक्षा परिषद के सदस्य डाॅ कमल सोई ने पंजाब सरकार द्वारा ड्राइविंग लाइसैंस व आरसी बनाने का ठेका रद्द किए जाने को बेहतर कदम बताया है और मांग की है कि इस कम्पनी का दूसरा आॅटोमेटिक ड्राइविंग टैस्टिंग कार्ड सेन्टर चलाने का ठेका भी रद्द किया जाए।
पंजाब में 11 इंस्पेक्शन आॅर सर्टिफिकेशन सेन्टर खोलने के आदेश दिए गए है। ये सेन्टर भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार आगामी एक अक्टूबर से खुल जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सेंटरों के खुलने से अभी चल रहा भ्रष्टाचार समाप्त होगा। सही सटिंफिकेशन के साथ वाहन सडकों पर आयेंगे व दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी।
डाॅ सोई ने कहा कि ड्राइविंग लाइसैंस और आरसी के ठेके पर कम्पनी अन्य कम्पनियों की तुलना में सालाना साढे छह करोड रूपए तक अधिक वसूल कर रही थी। यह ठेका भी पिछले चार-पांच साल से चल रहा था। इस बात की जांच की जरूरत है कि किन अधिकारियों की मिलीभगत से कम्पनी साढे छह करोड रूपए सालाना का अधिक वसूली कर रही थी।