Thursday , 19 September 2024

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मेनका गांधी से मुलाकात की

नयी दिल्ली : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कुत्तों की लड़ाई की बढ़ती समस्या के मुद्दे को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के समक्ष उठाया। खूनखराबे वाले इस खेल में कुत्तों को एकदूसरे पर हमले के लिए उकसाया जाता है। अमरिंदर सिंह ने इस मामले में जांच का वादा किया।

यहां जारी एक बयान के अनुसार एक मुलाकात के दौरान मेनका गांधी ने अमरिंदर सिंह का ध्यान सट्टे की ओर भी दिलाया जो कि कुत्तों की इस लड़ाई में कथित तौर पर लगाया जाता है। अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री को भरोसा दिलाया कि इस बारे में एक विस्तृत जांच करायी जाएगी और पंजाब की धरती का इस्तेमाल ऐसी गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया जाएगा।

बैठक के दौरान पंजाब में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इससे निपटने में केंद्र की मदद मांगी। मेनका गांधी ने पूरे राज्य में ‘सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स’ की इकाइयां स्थापित करने का सुझाव दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *